Hindi News Xyz

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मिस बेस्ट आइकॉन का अवार्ड जीतने वाली जाखल की सोनी शेखावत की बॉलीवुड में एंट्री

विकास कनवा
जाखल -रणबांकुरों और धोरों की धरती में अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं की कमी नहीं है।ऐसी ही प्रतिभा नवलगढ़ तहसील के जाखल गांव में भी है।जिन्होंने अल्प समय में ही बॉलीवुड में पहचान बनाली है।जल्द ही वह अक्षय कुमार की हिंदी फ़िल्म हाउसफुल4 में नजर आएंगी।रक्षाबंधन पर गांव आई करणीसिंह की बेटी दिनेश कंवर अब सोनी शेखावत बन चुकी है।  वह बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है।उन्होंने, बताया कि इन्हें बचपन से ही अभिनय करने का शौक था।जब स्कूल में पढ़ती थी तब भी होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेती थी।शौक के चलते मुंबई के स्टाइल्स एन्ड स्कूल में मॉडलिंग की कक्षाऐं ली।तथा अनुपम खैर की एक्टिंग क्लास में भी प्रशिक्षण लिया।पिछले दिनों जयपुर के महावीर पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित मिस्टर एन्ड मिस बेस्ट आईकॉन 2018 प्रतियोगिता हुई जिसमें हजारों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था,जिसमें विनर रही।दादी श्रेया कंवर के आशीर्वाद ने बॉलीवुड में पहुंचा दिया।

मिस बेस्ट आइकॉन का जीता ख़िताब
मिस्टर एन्ड मिस आइकॉन के ग्रांड फिनाले में 1400 प्रतियोगियों में विजेता रही शेखावत को इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज़ एस्ट्रोलाइजर डॉ पूजा शर्मा द्वारा अवार्ड से नवाजा गया।
बॉलीवुड में एंट्री
बॉलीवुड में तेजी से पहचान बना रही सोनी का कहना है कि ग्लैमर वर्ल्ड को उन्होंने नहीं बल्कि उसने मुझे चुन लिया। वैसे तो वीणा कैसेट्स द्वारा अनेक एलबमों तथा एक पंजाबी एलबम दगाबाज में अभिनय किया है।अब अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल4 में साइड रोल कर रही हूं।मुख्य उद्देश्य बॉलीवुड में अभिनय करने का है।राजस्थानी फिल्मों में इंट्रेस्ट नहीं है।

जर्मनी में करेंगी भारत का नेतृत्व
मिस बेस्ट आइकॉन 2018 का ख़िताब जितने वाली सोनी शेखावत नवम्बर महीने में जर्मनी में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत देश की ओर से नेतृत्व करेंगी।वही 1 सितम्बर को जयपुर में होने वाले यूथ फेस्टिवल में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ सुष्मिता सेन, रणविजय तथा सुपर मॉडल मियां लाकरा के साथ कैटवॉक करेंगी।
मिस बॉलीवुड में पहुंची सोनी शेखावत को देखने उमडे गांव के लोग
परिवार व क्लासमेट रही छात्राओं ने मिस सोनी को मिठाई खिलाकर दी बधाई,बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सोनी को देखने के लिए आये लोग। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश का नेतृत्व करने वाली एवं अल्प समय में बॉलीवुड में एंट्री करने वाली जाखल गांव की लाडली साेनी शेखावत काे देखने मंगलवार को  दिनभर गांव के युवा और उसकी सहेलियां ने उनके साथ मे सेल्फी भी ली।सोनी शेखावत को बधाई देने का तांता लगा रहा।उसकी सहेलियाे ने साेनी काे मिठाई खिलाकर  मुंह मीठा करवाया।जिसके साथ ही गांव के लोगों ने  सोनी शेखावत को  बॉलीवुड में एंट्री करने पर देश के साथ-साथ गांव का नाम भी रोशन किया है।सोनी शेखावत के बारे में जब गांव के लोगों को पता चला ताे उससे मिलने के लिए घर पहुंच गए।शेखावत के परिवार से उनके दादोसा बजरंग सिंह शेखावत,चाचा हिम्मत सिंह,आजाद सिंह,प्रेम सिंह,भाई बन्टी शेखावत,लाेकेन्द सिंह बहन रेणु कंवर,मंजू कवंर के साथ- साथ गांव के छोटे भाई बहन संदीप,शुभम,निंशात,सुजल साेनी संगम सोनी,पुजा सीमा सहित परिवारजनों के साथ मिलकर सोनी शेखावत को बधाइयां दी व  मिठाइयां खिलाई कर सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।