Hindi News Xyz

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीसीसी सदस्य रविन्द्र भडाणा की पुत्री की शादी समारोह मे उदयपुरवाटी से काफी संख्या मे लोगों ने की शिरकत

विकास कनवा 
उदयपुरवाटी -पीसीसी सदस्य रविन्द्र भडाणा व भाई नरेन्द्र भडाणा की पुत्री की शादी समारोह में रविवार को भिवाड़ी की निजी होटल में काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की  शादी समारोह के आलीशान गार्डन में हुए साही समारोह में सैकड़ों जनप्रतिनिधि वर वधु को आशीर्वाद दिया वही हजारों लोगों ने रिसेप्शन में आयोजित पंजाबी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। शादी में आए युवाओं ने जमकर शादी का लुफ्त उठाया। शादी समारोह में उदयपुरवाटी के ग्राम पंचायतों से सैकड़ों जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में आमजन की भागीदारी रही। दूसरी तरफ शाही शादी वह लाजवाब व्यंजनों व 1करोड़ की कीमत की लग्जरी गाड़ी की दहेज में देने की चर्चा रही की लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा।शादी समारोह के देर रात तक चर्चा चलती रही। इस अवसर पर उदयपुरवाटी से प्रदेश नेता सुरेश मीणा किशोरपुरा,मेनपुरा सरपंच नरेंद्र शर्मा, नाटास सरपंच, कांग्रेस नेता MD जोरदार, कांग्रेस नेता बलराम सैनी, रविन्द्र बडूंदा, पूर्व प्रधान अशोक पूनिया, मामराज गुर्जर धनावता, भोलाराम गुर्जर धनावता, प्रकाश चंद सैनी, रामकुमार गुर्जर, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश ओलखा, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष ख्यालीराम गुर्जर नगरपालिका पार्षद प्रतिनिधि सुभाष आरतियां व जाफर अली गुढ़ा, जमालुद्दीन केड़, शहीद मुस्लिम समुदाय के लोग  काफी संख्या में शिरकत की व उदयपुरवाटी सहित  हरियाणा  दिल्ली उत्तर प्रदेश राजस्थान  के  कई नामचीन हस्तियां शादी समारोह में शिरकत की।