Hindi News Xyz

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़क हादसे में बाल बाल बचे नवलगढ़ प्रधान, गाड़ी हुई चकनाचूर

विकास कनवा 

जाको राखे साईया मार सके ना कोय.......... 
बोले प्रधान- जनता का असीम स्नेह और  आशिर्वाद आया काम
झुंझुनू- जाको राखे साईया मार सके ना कोय। ये कहावत सोमवार रात सिद्ध हुई नवलगढ़ प्रधान गजाधर  ढाका पर। जानकारी के मुताबिक नवलगढ़ प्रधान ढाका सोमवार रात गाँव ढिगाल  में किसी कार्यक्रम में भाग लेकर झुंझुनू लौट रहे थे। 
वे गाड़ी भी स्वयं ही चला रहे थे। इस दौरान अचानक रोड पर गाड़ी के सामने आई एक गाय को बचाने के चक्कर मे गाड़ी अनियंत्रित  होकर  सड़क से  नीचे उतारकर एक दीवार से जा टकराई। हादसे में गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। लेकिन प्रधान को किसी भी प्रकार की कोई चोट और ख़रोंच तक नही आई। उधर, हादसे की सूचना लगने के साथ ही मौके पर प्रधान समर्थको को हुजूम उमड़ पड़ा। इस मौके पर प्रधान ने  कहा कि जनता के असीम स्नेह और आश्रीवाद उनके हर वक्त साथ है। उसी की बदौलत इतने बड़े हादसे में भी उन्हें खरोंच तक भी नही आई है।